Akhnoor में बम का धमाका, दूर-दूर तक फैली दहशत
Saturday, May 17, 2025-05:03 PM (IST)

अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां खेतों में एक जिंदा बम (सेल) मिला जिसे भारतीय सेना की टीम ने समय रहते डिफ्यूज कर दिया। डिफ्यूज करते वक्त जोरदार धमाका हुआ, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
यह बम पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी के दौरान गिरा था, जो खेतों में पड़ा रह गया था। जैसे ही गांव वालों ने इसे देखा, उन्होंने तुरंत सेना को जानकारी दी। भारतीय सेना की बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची और बम को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, लेकिन सेना की सतर्कता और कुशलता के चलते कोई नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ेंः Terrorism के खिलाफ सुरक्षा बलों का नया Operation: Target लिस्ट में 11 आतंकी, जानें कौन-कौन है शामिल
गांव वालों ने भारतीय सेना का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे भारतीय सेना का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। जिस तरह से उनके गांव को बार-बार निशाना बनाया जाता है और खेतों में बम गिरते हैं, ऐसे में सेना उन्हें सुरक्षित महसूस कराती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here