Breaking : कठुआ में जुथाना मुठभेड़ में शहीद पुलिस कर्मियों के शव GMC लाए गए
Friday, Mar 28, 2025-07:33 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश वर्मा ) : जुथाना मुठभेड़ में शहीद हुए तीन पुलिस कर्मियों के शव कठुआ जीएमसी लाए गए। इस दौरान यहां पहुंचे भाजपा नेता रविंद्र रैना मीडिया के सवालों से बचते दिखे। शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग भी उमड़ पड़े।
ये भी पढ़ेंः Jammu के इस इलाके में शुरू हुई E-Bus की सेवा, लोगों में खुशी की लहर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here