Jammu के इस इलाके में 2 दिन से Blackout, मची हाहाकार

Friday, Apr 18, 2025-06:06 PM (IST)

रामकोट: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट बदली है। जम्मू में 2 दिन पहले चली तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते रामकोट क्षेत्र में करीब 24 घंटे बिजली गुल रही। रामकोट के लगभग 17 पंचायतों में बिजली गुल रहने के कारण लोग 2 दिनों से पूरी रात अंधेरे में काटने को मजबूर हो गए है। बड़े-बड़े पेड़ गिरने के कारण बिजली की तारें टूट गई हैं। जिन्हें पूर्ण ठीक करने में काफी समय लग रहा है, जिस कारण बिजली से चलने वाले उपकरण भी पिछले 2 दिन से बंद पड़े हैं।

यह भी पढ़ेंः Students के लिए Good News, शिक्षा विभाग ने दिया यह तोहफा

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ गिरने के कारण लाइन पर कटौती हुई है, जिसे उन्हें बिजली लगाने में थोड़ा और समय लगेगा। उम्मीद यही है कि शाम तक बिजली बहाल की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद ने बताया कि बिजली का कोई भी निर्धारित समय नहीं है। उन्होंने बताया कि दिन में लगभग 4 घंटे बिजली चलाई जाती है बाकी पूरा दिन बिजली गुल रहती है।

यह भी पढ़ेंः पानी के लिए हाहाकार! लोगों ने दी इस Highway को जाम करने की Warning

लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले एक-दो दिन में बिजली की कटौती का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News