विधानसभा चुनावों की तैयारी में BJP, घोषित किए इंचार्ज, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
Tuesday, Aug 13, 2024-02:15 PM (IST)
जम्मू: केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र मनोनीत किए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा, चुनाव प्रभारी जी कृष्ण रेड्डी और प्रदेश प्रभारी तरूण चुघ से परामर्श कर जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों को मनोनीत किया है।
यह भी पढ़ें : Jammu Breaking : इस जिले में तेंदुए का Attack, लोगों में दहशत का माहौल
विकास संबेयाल को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, अमित दुबे को सांबा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, अशोक चौधरी को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, सूरत सिंह चाढ़क को बिश्नाह का प्रभारी व एच.एस. पमी को सुचेतगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सनी सलगोत्रा को जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, राजिंद्र सिंह कटोच को जम्मू नार्थ का प्रभारी, जयदेव रजवाल को बाहु विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, भारत भूषण को जम्मू-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Kokernag Encounter : आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल चला रहे सर्च ऑपरेशन
सुरेंद्र शर्मा को जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी व शिव देव सिंह को मढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है। सोमनाथ खजूरिया को नगरोटा का प्रभारी, सूरज सिंह को अखूनर का प्रभारी, रवींद्र शर्मा को छंब का प्रभारी, चमन लाल भगत को श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है। शशि गुप्ता को रियासी का प्रभारी, जोगेंद्र सिंह को गुलाबगढ़ का प्रभारी, राकेश रैना को सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, हाजी मजनू को बनिहाल विधानभा क्षेत्र का प्रभारी, पूरण चंद को रामबन का प्रभारी, रमेश चंद्र खजूरिया को डोडा का प्रभारी, विमल मन्हास को डोडा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और हकम सिंह को भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है।
यह भी पढ़ें : अवैध माइनिंग पर पुलिस का चला डंडा, कई जगहों पर रेड कर लिया यह Action
प्रदीप परिहार को इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, रोशन लाल कौल को पाडर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, गुलाब चंद भगत को किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, सुरेंद्र सिंह खालसा को उधमपुर पूर्व सीट का प्रभारी, राकेश गुप्ता को चिनैनी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, सुमित गुप्ता को उधमपुर पश्चिम क्षेत्र का प्रभारी, राकेश अंतल को रामनगर का प्रभारी बनाया गया है। राजेश्वर सिंह को बनी का प्रभारी, सोहन लाल गुप्ता को बसोहली का प्रभारी, डा नरेंद्र सिंह को हीरानगर का प्रभारी, राजेश मेहता और कुलदीप को कठुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है।