J&K में ASO पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव ! LG Sinha का सख्त आदेश
Wednesday, Jul 02, 2025-01:09 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू (उदय) : जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने निर्देश दिए हैं कि जम्मू एवं कश्मीर फारैंसिक साईंस लैबोरेटरी में असिस्टटैंट साईंटिफिक आफिसर (क्राइम सीन) के पदों को भरने के लिए किसी प्रकार की मौखिक परीक्षा, साक्षात्कार या वाइवा वोस नहीं होगा।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर सामान्य प्रशासनिक विभाग (जी.ए.डी) के आयुक्त सचिव एम. राजू की ओर से जारी अधिसूचना के तहत असिस्टैंट्स साईंटिफिक आफिसर (ए.एस.ओ.) के पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर होगी।
ये भी पढ़ेंः Samba : स्लीपर बस व लोड करियर में जोरदार टक्कर, उड़े पखच्चे, मौ*त
ए.एस.ओ के पद के लिए पे लेवल 6-ई (35900-113500) तय किया गया है। पहले यह क्यास लगाए जा रहे थे कि इसके लिए मौखिक परीक्षा, साक्षात्कार या वाइवा वोस लिया जा सकता है परन्तु उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश के बाद इन पदों को भरने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here