Jammu में नगर निगम का बड़ा ऐलान, किया यह काम तो होगा 50,000 तक का जुर्माना
Wednesday, Mar 05, 2025-01:08 PM (IST)

जम्मू : स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग लाने और मंदिरों के शहर जम्मू को साफ-सुथरा बनाने के लिए जम्मू नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इन्हीं प्रयासों में तेजी लाते हुए निगम द्वारा एक घोषणा की गई है कि खुले और नालों-नालियों में कचरा फेंकने वाले लोगों पर 50000 तक जुर्माना किया जाएगा। निगम के स्वास्थ्य विंग के अधिकारी विनोद शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जो लोग खुले में कचरा फेंकते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 50000 तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः जरूरी सूचना : माता वैष्णो देवी सहित Jammu जाने वाली 21 ट्रेनें Cancel
उन्होंने बताया कि खासकर रेस्टोरेंट और ढाबे वाले लोग जो वहां का कचरा गली और नालियों में फेंकते हैं उन पर इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा पहले भी खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना लगाया जाता था लेकिन अब इस में तेजी लाई गई है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में जम्मू नगर निगम को बेहतर रैंकिंग मिल सके और जम्मू शहर को साफ सुथरा बनाए जा सके। उन्होंने कहा कि जो ढाबे और रेस्टोरेंट के मालिक कचरे का सेग्रीगेशन यानी सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर निगम के वाहनों को नहीं सौंपते हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात, 15 मिनट में हो गया कांड
उन्होंने कहा कि इस अभियान में तेजी लाते हुए अब आम जनता जो डोर टू डोर कलेक्शन के दौरान सूखे और गीले कचरे का सेग्रीगेशन नहीं करते है उन पर भी जल्द ही जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने रेस्टोरेंट ढाबे मालिक और दुकानदारों व आम जनता अपील करते हुए कहा कि वे निगम द्वारा कचरा उठाने वाले वाहनों को कचरा सौंपे न कि खुले में कचरे को फेंके। उन्होंने कहा कि जम्मू शहर हम सब का शहर है और इसे साफ बनाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है इसलिए जनता, दुकानदारों, ढाबे मालिकों और रेस्टोरेंट मालिकों को भी इसमें सहयोग करते हुए कचरे का सेग्रीगेशन करते हुए निगम के वाहनों को देना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here