Jammu रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों का बड़ा Action, दुकानदारों पर गिरी गाज
Thursday, Apr 03, 2025-02:01 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू रेलवे स्टेशन पर सभी दुकानदारों पर तब गाज गिर पड़ी जब वहां पर अधिकारियों का अचानक से छापा पड़ गया। बता दें कि ये अधिकारी जम्मू-कश्मीर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड/समिति के थे। अधिकारियों ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर एक विशाल कार्रवाई करते हुए 120 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक का बड़ा खेप को जब्त कर लिया । जब्त किए गए प्लास्टिक का वजन लगभग 10 टन बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः CM Omar ने बुलाई अहम बैठक, सभी विधायकों को उपमुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने के मिले Notice
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर रोक आवश्यक है। अवैध प्लास्टिक के आयात और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः J&K : 24 घंटे में पाक का दूसरा Attack, पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर Firing
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here