Kashmir Breaking : पल में खाक हुआ 4 भाइयों का घर
Monday, Feb 03, 2025-10:21 AM (IST)
बारामूला पट्टन(रिजवान मीर): बारामूला में आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बारामूला के जुकर पट्टन इलाके में देर रात एक घर को आग लग गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मजीद डार, गुलाम नबी डार, मोहम्मद सुभान डार और मोहम्मद अकबर डार के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। चारों भाई एक ही घर में रहते थे। इस घर के साथ दो दुकानदार भी थे।
वहीं समय रहते ही फायर एंड इमरजेंसी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया और अन्य घरों को बचाने में सफल रही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here