Big Breaking: Jammu से बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने किया Arrest

Thursday, Aug 08, 2024-04:28 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) : आज जम्मू के तालाब तिल्लों इलाके में एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है। गौरतलब है  कि जम्मू में कई रोहिंग्या और बांग्लादेशी रह रहे हैं, लेकिन इनकी देश विरोधी गतिविधियों में कई बार संलिप्ता भी पाई गई है। हालांकि धारा 370 टूटने से पहले कई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के पास से आधार कार्ड के साथ-साथ यहां के राशन कार्ड और स्टेट सब्जेक्ट भी मिले हैं जिससे यह दर्शाता है कि यह किस प्रकार से गैर-कानूनी तरीके से यहां पर रहकर दस्तावेज तैयार कर लिए, लेकिन अब इन पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है और यही वजह है कि तालाब तिल्लों इलाके से पकड़ी गई महिला के दस्तावेजों को जब खंगाला गया तो जिन दस्तावेजों के आधार पर यह महिला यहां पर रह रही थी उसकी समय सीमा कब की समाप्त हो चुकी है।

ये भी पढे़ंः  Katra: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने रोड पर शव रख कर किया प्रदर्शन

 

इस मामले में महिला से पूछताछ की जा रही है कि और कौन-कौन लोग यहां पर गैर-कानूनी तरीके से रह रहे हैं और अब इस महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है और बाकी की पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके में 3 से 4 आतंकियों की छिपे होने की सूचना, तलाशी अभियान जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News