Breaking : बंद हुआ कश्मीर का यह मुख्य मार्ग, फंसे सैंकड़ों वाहन
Thursday, Aug 15, 2024-11:32 AM (IST)
बांदीपोरा(मीर आफताब): कुलगाम के बाद अब बांदीपोरा जिले से बादल फटने की घटना सामने आई है। इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि बांदीपोरा जिले के चंदियाज इलाके में बादल फटने से बांदीपोरा-गुरेज सड़क को सभी यातायात के लिए बंद करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : Kashmir Breaking : बादल फटने से मची भारी तबाही, एक ने तोड़ा दम
एक अधिकारी ने पुष्टि की कि भारी बारिश के कारण खतरनाक स्थिति के कारण एहतियात के तौर पर सड़क को बंद कर दिया गया था। प्रशासन ने लोगों को अगले आदेश तक इस क्षेत्र में आने-जाने से बचने की सलाह दी है। बता दें कि बांदीपोरा-गुरेज सड़क पर सैकड़ों वाहन रुके हुए हैं।
यह भी पढ़ें : खास खबर : मचैल यात्रा पर जाए बिना इस दिन करें पवित्र छड़ी और ज्योत के दर्शन