Terrorist के खिलाफ हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुनाया यह फैसला

Saturday, Jan 18, 2025-02:55 PM (IST)

जम्मू: तृतीय अतिरिक्त सेशंस जज जम्मू मदन लाल ने जैश-ए-मोहम्मद के कथित आतंकी उबेद-उल-इस्लाम के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ेंः कई दिनों से अंधेरे में जी रहे कश्मीर के लोग, जानें क्या है वजह

पुलिस केस के अनुसार 12 सितम्बर 2019 को आरोपी जब अपने सहयोगियों के साथ वाहन में पुलिस नाका लखनपुर पर पहुंचा तो वाहन को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान वाहन से काले रंग का बैग बरामद हुआ जिसे ट्रक ड्राइवर की सीट के पीछे छिपाया हुआ था। बैग से 4 ए.के.-56 राइफल, 2 ए.के.-47 राइफल, 6 मैगजीन और 180 राऊंड बरामद किए गए थे।

यह भी पढ़ेंः Parents को लगा तगड़ा झटका, स्कूल फीस को लेकर सरकार ने लिया यह फैसला

आरोपियों ने ये हथियार आतंकी आशिक अहमद नेंगरू के निर्देश पर तय स्थान से उठाए थे जो कश्मीर वादी में सक्रिय जैश-ए-मोहम्म्द आतंकियों को सौंपे जाने थे ताकि भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर राज्य के विरुद्ध युद्ध छेड़ा जा सके। पुलिस की ओर से दायर चार्जशीट में बताया गया कि आरोपी जैश आतंकी आशिक अहमद नेंगरू की ओर से बनाए गए षड्यंत्र के तहत जम्मू-कश्मीर में आपसी भाईचारे को समाप्त कर शांति को भंग करना था।

यह भी पढ़ेंः NEET UG 2025 Exam को लेकर जरूरी खबर, NTA ने की यह घोषणा

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि ट्रायल में देरी को आधार बनाकर इस गंभीर अपराध को जमानत के लिए आधार नहीं बनाया जा सकता। आरोपियों को यू.ए (पी) अधिनियम के तहत स्पैशल कोर्ट की ओर से प्रदान की गई जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : कल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगेगा Powercut, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News