पाकिस्तान को करारा जवाब, 36 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम
Friday, May 09, 2025-08:21 PM (IST)

जम्मू डेस्क : प्रो डिफेंस जम्मू ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 8-9 मई 2025 की रात को पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा का बड़ा उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने लगभग 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए लेह से सिर क्रीक तक 36 स्थानों पर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
भारतीय सेना ने इन ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। कई ड्रोन को काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक तरीकों से मार गिराया गया। बठिंडा पर एक सशस्त्र ड्रोन (यूएवी) हमले को भी सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।
भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार वायु रक्षा ठिकानों पर ड्रोन हमले किए और एक रडार को नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर तोपों और ड्रोन से हमले शुरू कर दिए, जिससे कुछ स्थानों पर हताहत होने की खबर है। गंभीर बात यह है कि इस पूरे हमले के दौरान पाकिस्तान ने अपनी नागरिक वायुसीमा को खुला रखा, जिससे आम नागरिक उड़ानों को भी खतरा हुआ।