शिवसेना नेताओं को डराने-धमकाने का प्रयास, अनहोनी से पहले पर्याप्त सुरक्षा की मांग

3/11/2024 8:18:43 PM

जम्मू: शिवसेना (यू.बी.टी.) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी नेताओं को लगातार धमकाया जाने लगा है। साहनी ने कहा कि 9 मार्च को उनके दौरे के दौरान श्रीनगर के रंगपुरा, इलाहीबाग में आयोजित एक कार्यक्रम में उमड़ी स्थानीय लोगों की भारी भीड़ सत्ताधारी दलों के साथ शरारती तत्वों को हजम नहीं हुई।

गत दिवस देर रात पार्टी के सैंटर कश्मीर इंचार्ज मुहम्मद रमजान डार के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान देर रात कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने छत के रास्ते बिजली काटी तथा जबरन घर में घुसने का प्रयास किया। रमजान डार तथा परिजनों द्वारा शोर मचाने के साथ-साथ पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले संदिग्ध फरार हो गए। साहनी ने बताया कि उन्होंने इलाके के पुलिस अधिकारियों से फोन पर बात कर किसी भी अनहोनी से पहले पार्टी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। साहनी ने कहा कि 9 मार्च को इलाहीबाग में आयोजित कार्यक्रम के बाद सत्ताधारी दल में परेशानी इस कदर बढ़ गई थी कि उन्हें श्रीनगर के प्रैस इंक्लेव में पत्रकारों से बातचीत नहीं करने दी गई तथा जबरन जम्मू की तरफ रवाना कर दिया गया। साहनी ने कहा कि अगर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव करवाने के प्रति सचेत है तो विपक्षी दलों के साथ इस तरह के व्यवहार पर पूर्ण विराम लगाना होगा।

ये भी पढ़ेंः- खास खबरः जम्मू संभाग की नहरों में छोड़ा जा रहा पानी, किसानों को जारी हुए आदेश


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News