विस चुनाव : सक्रिय हुआ आबकारी विभाग, पंजाब व हिमाचल के साथ मिलकर बनाया जा रहा Plan

Saturday, Aug 24, 2024-07:31 PM (IST)

कठुआ : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है। जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब और हिमाचल के अधिकारियों ने शराब की तस्करी सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए आपसी तालमेल बनाकर काम करने पर जोर दिया। प्रदेश के आबकारी आयुक्त सुभाष चंद्र छिब्बर, एक्जीक्यूटिव डी.सी. एक्साइज संजय भट्ट, गुरदासपुर रेंज के आबकारी अधिकारी हनुवंत सिंह सहित हिमाचल के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक में भाग लेकर चर्चा की। इस दौरान लखनपुर के अलावा नगरी में भी अधिकारियों ने दौरा किया।

ये भी पढे़ं ः Breaking news: सोपोर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी ढेर

आबकारी विभाग के जम्मू आयुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर की सीमा के साथ पंजाब और हिमाचल की सीमाएं लगती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल के अधिकारियों के साथ मिलकर यहां प्लान बनाया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता का सही ढंग से पालन हो सके। उन्होंने कहा कि बाहरी प्रदेशों से तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यही नहीं विभिन्न मार्गों, हार्ट स्पार्ट पर नाके लगाए जाएंगे।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News