जहरीली हुई Jammu के इस जिले की हवा, AQI पहुंचा 337
Tuesday, Oct 29, 2024-03:13 PM (IST)
जम्मू ड़ेस्क: जम्मू में भी हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार कठुआ में एयर क्वालिटी इंडैक्स 300 के ऊपर चला गया है। इस समय कठुआ की हवा बहुत ही खराब है जिससे अस्थमा के मरीजों, बच्चों और बूढ़ों को काफी दिक्कतें पेश आने लगी हैं। आने वाले समय में इसका असर ज्यादा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : Jammu में बढ़ रहा डेंगू का कहर, डराने वाले आंकड़े आए सामने
जानकारी के अनुसार कठुआ के निचले इलाकों में हवा का स्तर काफी खराब हो चुका है। एयर क्वालिटी इंडैक्स (AQI) 337 तक पहुंच चुका है। अस्पतालों में भी अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई हैं। वहीं लोगों से घर से निकलते समय मास्क पहनकर या नाक और मुंह ढककर निकलने की अपील की गई है। सोमवार को आए AQI के इस आंकड़े की वजह फसलों की कटाई, छंटाई और पंजाब के पराली जलाना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here