शोपियां बाईपास के लिए 224 करोड़ रुपए की मंजूरी, उपराज्यपाल सिन्हा ने जताया PM मोदी और गडकरी का आभार

3/12/2024 9:30:44 PM

श्रीनगर( उदय): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग-444 पर शोपियां बाईपास के निर्माण के लिए 224.44 करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की। गडकरी ने कहा कि यह परियोजना रणनीतिक महत्व भी रखती है, क्योंकि यह शोपियां जिले को एक तरफ पुलवामा और दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से जोड़ती है। इसके बन जाने से "घाटी का सेब का कटोरा" कहे जाने वाले शोपियां जिले के सेब उत्पादकों को अपने माल को बाजारों तक तेजी से पहुंचाने की सुविधा होगी।

इस घोषणा के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि 224.44 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले शोपियां बाईपास से कई जिलों से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और बगीचों से बाजारों तक सेब के परिवहन में आसानी होगी।


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News