दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और Arrest, जांच एजेंसी ने श्रीनगर से उठाया युवक

Saturday, Nov 22, 2025-07:54 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में अहम सफलता हासिल की है। अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी ने श्रीनगर के बटमालू इलाके के दियारवानी में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तुफैल नियाज भट के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि उसे दिल्ली में 10 नवंबर को हुए लाल किला ब्लास्ट की जांच के दौरान हिरासत में लिया गया था। पूछताछ और जांच के बाद ब्लास्ट से जुड़े कुछ अहम सुराग मिलने पर SIA ने तुफैल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

अभी इस मामले में जांच जारी है और SIA यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ब्लास्ट के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे और तुफैल की इसमें क्या भूमिका थी। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News