Kashmir News : केंद्रीय बजट को लेकर बोले MP मियां अल्ताफ अहमद

Friday, Jul 26, 2024-10:54 AM (IST)

कश्मीर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने दुख जताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोई निर्वाचित सरकार नहीं है और लोग नौकरशाहों की दया पर हैं।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा : 4.28 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन, आज इतने हजार तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ रवाना

जानकारी के अनुसार केंद्रीय बजट पर बहस में भाग लेते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एन.सी.) के सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करने से पहले कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले सात सालों से जम्मू-कश्मीर में कोई निर्वाचित सरकार नहीं है। पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें :  Kargil Vijay Diwas 2024 : 25वीं वर्षगांठ पर वीर जवानों को याद कर रहा देश, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अहमद ने दावा किया कि वे नौकरशाहों की दया पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिल रही है और ठेकेदारों के बिल लंबित हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर जम्मू-कश्मीर की तरह शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का खुद पर अधिकार खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर और दिल्ली के बीच हवाई टिकट बहुत महंगे हैं, जिससे जम्मू-कश्मीर के आम लोगों के लिए आपात स्थिति में यात्रा करना मुश्किल हो रहा है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News