PDP नेता को जारी हुआ Notice, 7 दिनों के अंदर देना होगा जवाब
Wednesday, Nov 27, 2024-03:46 PM (IST)
श्रीनगर (बाशा): जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) विधानमंडल के नेता वहीद-उर-रहमान पारा को इस महीने की शुरुआत में सदन में उनके भाषण के लिए 'विशेषाधिकार' जारी किया है और नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनएसी) के विधायक नजीर अहमद खान गुरेजी ने पहली बार विधानसभा के सदस्य बने पारा पर उनके विशेषाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: जम्मू-कश्मीर में आ रहे हैं तीन Western disturbances, जानें मौसम पर डालेंगे कितना प्रभाव
गुरेजी ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि पारा ने 8 नवंबर को उपराज्यपाल के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में उनके ( गुरेजी ) खिलाफ कुछ आरोप लगाए और अपमानजनक टिप्पणी की। जम्मू-कश्मीर विधानसभा सचिवालय में अतिरिक्त सचिव काजी मुश्ताक अहमद ने मंगलवार को पारा को भेजे पत्र में कहा, ''मामला विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा गया था, जो किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले पारा से बात करना चाहते थे।'' पत्र में पारा को 7 दिन के भीतर मामले में अपना जवाब देने को कहा गया है ताकि उसे स्पीकर के सामने रखा जा सके।
ये भी पढ़ेंः J&K: अब राह हो जाएगी आसान, इस National Highway को लेकर हुआ समझौता
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here