जम्मू-कश्मीर में Indo-Pak सीमा पर High Alert, चप्पे-चप्पे पर सैनिक तैनात
Friday, Jan 24, 2025-04:55 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : गणतंत्र दिवस के चलते जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा बॉर्डर के नजदीक जितने भी नदियां-नाले हैं और सरकंडों में जाकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। गणतंत्र दिवस पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के परगवाल सेक्टर के अंतर्गत आते बॉर्डर पुलिस पोस्ट में जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से विशेष नाके लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K में आतंकवाद पर कड़ी चोट, SIU ने लिया बड़ा Action
आंतकियों के नापाक इरादों पर पानी फेरने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक डोर टू डोर सर्च भी किया जा रहा है। एरिया को सेनीटाइज किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बॉर्डर जितने भी नदी-नाले हैं उनके पास सरकंडों में जाकर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि कोई ऐसी अप्रिय घटना न घट सके
सुरक्षा बलों द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। सीमा सुरक्षा बल के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान जमीन से लेकर आसमान तक बॉर्डर पर सर्च ऑप्रेशन चलाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here