भारी बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, फंसे 348 यात्रियों को वायुसेना ने निकाला

3/16/2024 9:43:10 AM

जम्मू: भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में कई यात्री फंसे थे। इस दौरान वायु सेना ने अपने विमान के जरिए 348 यात्रियों को निकाल कर उनके गंतव्यों तक पहुंचाया। 

यह भी पढ़ेंः- पशु तस्करी के लिए जा रहा Smuggler गिरफ्तार, पुलिस ने 6 मवेशियों को बचाया

अधिकारियों ने बताया कि कारगिल कूरियर के नाम से चर्चित वायुसेना के ए.एन.-32 विमान के जरिए जम्मू-कारगिल के बीच 171 यात्रियों को और श्रीनगर-कारगिल के बीच 177 यात्रियों को पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि 152 यात्रियों को जम्मू से कारगिल और 19 यात्रियों को कारगिल से जम्मू पहुंचाया गया, जबकि 141 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और 36 यात्रियों को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया गया। भारी बर्फबारी के कारण जनवरी से 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमानों का संचालन करती है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News