J&K : भारत-पाक तनावपूर्ण माहौल के बाद प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, लोगों को मिली राहत

Sunday, May 18, 2025-03:22 PM (IST)

कुपवाड़ा (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सीमा पर हाल ही में हुई तनावपूर्ण स्थिति के बाद प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है। प्रशासन ने शुरुआत में सात सामुदायिक बंकर बनाने का काम शुरू किया है। यह कदम स्थानीय लोगों की चिंता को देखते हुए उठाया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल की गोलाबारी और तनाव ने उन्हें काफी डरा दिया था। कई रातें उन्होंने डर और चिंता में गुजारीं। लोगों ने प्रशासन का शुक्रिया अदा किया कि उनकी बात सुनी गई और बंकर बनाने का काम शुरू हुआ।

PunjabKesari

लोगों ने कहा कि अगर, खुदा ना करे, फिर से कोई ऐसी स्थिति बनती है, तो वे इन बंकरों में जाकर अपनी जान बचा सकेंगे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उन्होंने हाल के वर्षों में इतना तनावपूर्ण माहौल पहले कभी नहीं देखा। प्रशासन की इस पहल से लोगों में थोड़ी राहत की भावना आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News