J&K : चुनावी नतीजों के बाद 5 नए विधायक होंगे मनोनीत, बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण

Monday, Oct 07, 2024-08:07 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के चलते बड़ी खबर सामने आई है। गृह मंत्रालय के आदेश पर जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के तुरंत बाद 5 विधायकों को मनोनीत करेंगे। इसके चलते विधायकों की संख्या 90 से बढ़कर 95 व बहुमत का आंकड़ा 43 से बढ़कर 48 हो जाएगा। विधानसभा में 5 विधायकों को एलजी नामांकित करने का आदेश 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 के तहत दिया गया है। यह नियम महिलाओं, कश्मीरी पंडितों और PoK के प्रतिनिधित्व के लिए लाया गया था, जिसे जुलाई 2023 में संशोधित किया गया था। विधानसभा चुनावों में मनोनीत विधायकों को वोटिंग के साथ-साथ सभी विधाई शक्तियां और विशेषाधिकार मिलेंगे। 

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने आशंका जताई है कि ये विधायक भाजपा को सपोर्ट कर सकते है। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविंदर शर्मा का बयान सामने आया है कि सरकार बनने से पहले एलजी द्वारा 5 विधायकों के नामांकन का हम विरोध कर सकते हैं। उनका कहना है कि इस तरह का कोई भी कदम लोकतंत्र, आम जनता का मैजेट और संविधान पर हमला है। संवैधानिक ढांचे के तहत, विधायकों को मनोनीत करने से पहले उपराज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह लेनी चाहिए। चुनाव के बाद बहुमत या अल्पमत की स्थिति को बदलने के लिए नामांकन के प्रावधान का दुरुपयोग करना नुकसानदायक होगा। नामांकन प्रक्रिया नई सरकार के कार्यभार संभालने और मनोनीत पदों के लिए उम्मीदवारों की सिफारिश करने के बाद ही शुरू होनी चाहिए। उन्होंने ने कुछ सवाल भी खड़े करे है कि, पहले कहा गया था कि PoK से 8 प्रतिनिधियों को मनोनीत करने पर विचार किया जा सकता है और फिर इनकी संख्या घटाकर 1 क्यों कर दी गई। कांग्रेस नेता के विरोध में भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता का बयान सामने आया है कि इन सदस्यों का नामांकन नियमों के मुताबिक ही हो रहा है। एलजी को इन्हें मनोनीत करने का पूरा अधिकार है व नियमों का पूरा पालन करेंगे।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News