इस तारीख को होगा 9वीं और 11वीं का Exam, जारी हुए Admit Card
Tuesday, Feb 04, 2025-06:35 PM (IST)
सांबा(अजय): जवाहर नवोदय विद्यालय सांबा में कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2025 (शनिवार) को किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : ताजा बर्फबारी ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार, बर्फ से ढका यह National Highway
इस चयन परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय नड को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्राचार्य सुनीत गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे नवोदय विद्यालय नड में पहुंचना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन माध्यम से आवेदन किया था, सभी को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्रों की एक प्रति विद्यालय कार्यालय में उपलब्ध है। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे विद्यालय कार्यालय से शनिवार और रविवार को छोड़कर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने बच्चों का प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बिगड़ेगा Jammu Kashmir का मौसम, जारी हो गया Weather Alert
प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने की सुविधा नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वैबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। सभी अभिभावकों से यह भी अनुरोध है कि वे परीक्षा के दिन अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में समय से पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी अभिभावक यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार चयन परीक्षा केवल नवोदय विद्यालय परिसर में ही आयोजित की जाएगी तथा किसी भी स्थिति में प्रवेश पत्र के बिना कैंडिडेट को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के बाद अब Ladakh की बारी, रेलवे विभाग ने दी यह जानकारी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here