दिल्ली के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद J&K की 3 लाइब्रेरियों पर Action
Monday, Aug 05, 2024-07:46 PM (IST)
कठुआ (वरुण): कठुआ जिला प्रशासन ने कठुआ शहर में तीन भूमिगत पुस्तकालयों को सील कर दिया है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आरएयू के आईएएस स्टडी सर्कल की बेसमेंट लाइब्रेरी में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की डूबने से मौत हो गई थी। उससे सबक लेते हुए कठुआ में भी प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। कठुआ शहर में प्रशासन ने कठुआ में चल रही भूमिगत में तीन पुस्तकालयों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन भूमिगत पुस्तकालयों को सील कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः LoC के पास संदिग्धों की घुसपैठ के बाद सेना ने की फायरिंग, Search Operation जारी
बता दें कि डीसी कठुआ राकेश मिन्हास द्वारा जिले में बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरियों की जांच के आदेश जारी किए गए थे, जिस पर म्यूनिसिपल कॉप्रेशन कठुआ द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों सैंटरों में खामियों को पाते हुए सील कर दिया है। बता दें कि जिले में कई ऐसी भी लाइब्रेरियां हैं जिनके पास लाइसैंस नहीं हैं, उन पर भी कठुआ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढे़ंः Breaking News: Handwara में दर्दनाक हादसा, घाटी में मची चीख-पुकार...