Jammu के परेड इलाके में नगर निगर का Action, 3 दर्जन दुकानों पर की ये कार्रवाई

Sunday, Aug 18, 2024-01:50 PM (IST)

जम्मू: नगर निगम ने परेड ग्राउंड समीप करीब 3 दर्जन दुकानों को सील कर दिया। दुकानदारों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि सुबह 4 बजे दुकानें सील की गई जबकि इससे पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया। दुकानदार प्रत्येक माह नगर निगम को किराया देते हैं। जब भी निगम ने दुकानों के किराए बढ़ाए, तब भी किसी दुकानदार ने एतराज नहीं किया लेकिन बिना कारण बताए निगम ने दुकानें सील कर दी हैं।

ये भी पढ़ेंः  Bandipora: प्रसिद्ध धार्मिक नेता का निधन, हजारों लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए

उन्होंने कहा कि निगम ने ही पक्की दुकानें बना कर दी हुई हैं और पिछले 30 वर्षों से दुकानदार अपना कारोबार कर रहे हैं। इन दुकानों से किसी को भी कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन अचानक 4 बजे दुकानें सील कर दुकानदारों को एकदम से बेघर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब निगम अधिकारियों के पास गए तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। केवल सोमवार तक इंतजार करने के लिए कहा है। दुकानदारों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें दुकानें फिर से सौंपी नहीं गई तो वे परेड आवाजाही बाधित कर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: 'DPAP' के बाद अब इस पार्टी को लगा झटका, वरिष्ठ नेता ने टिकट के जुगाड़ में बदला पाला


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News