Jammu Kashmir : इस National Highway पर ध्यान से करें Driving, कहीं हो न जाए Accident
Saturday, Mar 22, 2025-02:20 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी ब्राह्मणा में अचानक एक कनक लोड़ ट्राला पलट गया और चालक की जान बाल-बाल बची।
यह भी पढ़ेंः AIIMS जाने वाले मरीजों के लिए Good News, अब मिलेगी ये सुविधा
जानकारी देते ड्राइवर ने बताया कि वह पंजाब से जम्मू की ओर कनक लेकर जा रहा था। जैसे ही वह सरोर गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो छोटी गाड़ी ने अचानक से यू ट्रन ले लिया। इसके चलते उसका वाहन से कंट्रोल खो गया। इसके बाद सड़क हादसा हो गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में उद्योग को लगेंगे नए पंख, युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
आपको बता दें कि यह इस नेशनल हाईवे पर पहला हादसा नहीं है। इस नेशनल हाईवे पर अकसर हादसे होते रहते हैं। बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here