इस National Highway पर टकराई गाड़ियां, लगा कई घंटों से जाम
Monday, Aug 05, 2024-02:08 PM (IST)
सांबा(अजय): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह एक हादसा घट गया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया और सैंकड़ों गाड़ियां कई घंटों तक जाम में फंस रहीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को साइड करवाकर यातायात चलवाया गया।
यह भी पढ़ें : आज नहीं चलेगी अमरनाथ यात्रा, जत्थों के आने-जाने पर लगी रोक, जानें वजह
जानकारी के अनुसार जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के नानके चक्क में रेलवे अंडरपास ब्रिज के नीचे सुबह के समय एक ट्राला फंस गया। वहीं इस ट्राले के फंसने के दौरान उसके पास की सड़क पर 2 ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। आलम यह रहा कि इस दौरान सैंकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए और कोई भी वाहन नहीं निकल पाया। हादसे के तुरंत बाद सांबा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों को बाहर निकालने के अभियान की शुरुआत की। क्रेन की मदद से ट्रकों को साइड करके एक तरफा मार्ग चला, लेकिन ट्राले को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। वहीं स्थानीय पूर्व सरपंच लबलू संबयाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिर्फ इसी जगह पर सिंगल लेन मार्ग है और कई सालों से यह काम अधर में लटका हुआ है और लोगों की जानें जा रही है।