J&K में इस सरकारी अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, ACB ने करोड़ों की दौलत का किया खुलासा

Thursday, Nov 27, 2025-09:32 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू और कश्मीर एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने स्टेट मोटर गैरेज के डायरेक्टर मलिक ताहिर गनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (DA) का एक बड़ा मामला दर्ज किया है। यह FIR एक सीक्रेट वेरिफिकेशन के बाद दायर की गई, जिसमें कथित तौर पर उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कई गुना अधिक संपत्ति, बैंक जमा राशि और व्यावसायिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ।

ACB की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एक विशेष इनपुट के आधार पर मलिक ताहिर गनी S/O अब्दुल गनी मलिक, R/O हाउस नंबर 185-A, सनत नगर, श्रीनगर; A/P क्वार्टर नंबर 55-C, गांधी नगर, जम्मू जो वर्तमान में डायरेक्टर, स्टेट मोटर गैरेज J&K के पद पर तैनात हैं के खिलाफ गुप्त जांच की गई।

PunjabKesari

वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि आरोपी ने ARTO अनंतनाग, ARTO पुलवामा तथा डायरेक्टर स्टेट मोटर गैरेज J&K के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने, परिवार के सदस्यों और कुछ रिश्तेदारों के नाम पर प्लॉट, मकान, दुकानें, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक खाते आदि के रूप में भारी संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक पाई गई।

जांच में प्रथम दृष्टया यह स्थापित हुआ कि आरोपी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(b) के तहत आय से अधिक संपत्ति जुटाई है, जो धारा 13(2) के तहत दंडनीय अपराध है। इसी आधार पर ACB ने थाना ACB सेंट्रल में FIR नंबर 11/2025 दर्ज की है।

जांच के दौरान, एंटी-करप्शन की विशेष अदालत, जम्मू से सर्च वारंट प्राप्त किए गए। इसके बाद ACB की टीमों ने चार स्थानों पर छापेमारी की—

• सनत नगर, श्रीनगर स्थित आवास
• हैदरपोरा, श्रीनगर स्थित आवास
• 55-C गांधी नगर, जम्मू स्थित रिहायशी घर
• न्यू प्लॉट, जम्मू स्थित कार्यालय

छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक और केस से संबंधित दस्तावेज/सामग्री बरामद की गई, जिन्हें ज़ब्त कर लिया गया है। ACB के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News