Mehraj Malik के पक्ष में बोले Abdullah... प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से की ये अपील, पढे़ं...

Saturday, Sep 13, 2025-02:49 PM (IST)

श्रीनगर : डोडा के विधायक मेहराज मलिक पर PSA लगाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। डोडा समेत कई इलाकों में लोग गुस्से में सड़कों पर उतरे हैं और उनकी रिहाई के लिए जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष Dr. Farooq Abdullah भी सामने आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि मेहराज मलिक पर लगा पीएसए तुरंत हटाया जाए और उन्हें रिहा किया जाए। 

डॉ फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि मेहराज मलिक एक चुने हुए विधायक हैं और उन पर इस तरह की सख्त कार्रवाई करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मेहराज मलिक ने गुस्से में कुछ गलत शब्द कह भी दिए हों, तो बातचीत के जरिए मामला सुलझाया जा सकता था। उन्हें जेल भेजना सही तरीका नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News