Kidnapping या मां की लापरवाही ?.. बाजार शॉपिंग के लिए आई महिला का ऑटो में छूटा बच्चा, मचा हड़कंप
Thursday, Dec 04, 2025-01:48 PM (IST)
जम्मू : नवाबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार ज्यूल में तब हड़कंप मच गया जब एक महिला बाजार में शॉपिंग के लिए आती है और किसी दुकान पर उतरती है, इसी दौरान ऑटो चालक बच्चे सहित वहां से निकल जाता है। अपने आप में इस अजीब घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और बच्चे की तलाश शुरू की। जिसके बाद 4 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने समय रहते बरामद कर लिया। इस संदर्भ में एक आटो चालक को भी पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को श्रीनगर की एक महिला अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ प्रेम नगर से आटो में बैठी और ज्यूल पहुंची। इस दौरान रास्ते में उसने किसी दुकान में कुछ सामान वापस करना था। बच्चे को आटो में ही बिठा कर वह चली गई।
महिला का आरोप था कि ऑटो में उसका चार वर्षीय बेटा था। जब वह वापस लौटी तो आटो वहां से निकल गया। महिला ने इस संदर्भ में नवाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। सोशल मीडिया पर 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद जहां लोगों में दहशत का माहौल था।
सूत्रों की मानें तो बच्चे के पिता पुलिस में इंस्पैक्टर के पद पर तैनात हैं। वहीं पुलिस ने फौरी तौर पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच शुरू की। इतने में सोशल मीडिया में वायरल बच्चे की फोटो देखने पर सतवारी चट्ठा के लोगों ने पुलिस से सम्पर्क करके बताया कि बच्चा चट्ठा में आटो चालक के साथ है। सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस ने चट्ठा पुलिस से सम्पर्क किया और बच्चे को बरामद कर लिया।
ऑटो चालक के अनुसार बच्चे की मां आटो से उतरी उसके बाद जब वह वापिस नहीं लौटी तो वह बच्चे के साथ उसकी तलाश कर रहा था।चालक को लगा कि शायद चट्ठा से बैठी महिला के साथ आया बच्चा होगा। इसलिए वह वहां चला गया और उसकी मां को तलाशने लगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
