नदी में नहाते समय युवक के साथ भयानक हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस

Thursday, Aug 01, 2024-06:34 PM (IST)

ऊधमपुर : रौन दोमेल के पास स्थित तवी नदी में गत देर शाम को एक युवक के नहाते समय डूबने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार रौन दोमेल निवासी वंश (करीब 19 वर्ष ) पुत्र दीप कुमार गर्मी अधिक होने के कारण नहाने के लिए गया हुआ था कि उसका नहाते समय पांव फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चला गया। वहीं वहां पर नहा रहे अन्य युवाओं ने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी तथा खुद उसकी तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ेंः Kalakot Search operation: गोला-बारूद व विस्फोटकों की बड़ी खेप बरामद

कुछ ही देर में पुलिस, एन.डी.आर.एफ. व एस.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंच गई तथा उन्होंने उसकी तलाश आरंभ कर दी, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उन्हें अपने अभियान को खत्म करना पड़ा। वहीं वीरवार सुबह उसकी एक बार फिर से उसकी तलाश प्रारंभ की और समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी थी। टीम को युवक को ढूंढने में काफी मुश्किल आ रही है, क्योंकि गत रात्रि को बारिश हो जाने के कारण तवी का जलस्तर बढ़ गया था तथा वहां पर तंग जगह होने के कारण टीम वोट का इस्तेमाल नहीं कर पा रही, जबकि गोताखोरों ने जरूर ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ेंः  जरूरी खबर: श्रीनगर Airport पर पार्किंग करने वाले हो जाएं सावधान, नई प्रणाली हो रही शुरू


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News