Poonch में जवान के साथ घटा दर्दनाक हादसा, हालत गम्भीर
Thursday, Nov 06, 2025-01:52 PM (IST)
पुंछ ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ से एक दिल को झकझोड़ देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को पुंछ के गांव चंडक में बिजली का करंट लगने से पुलिस जवान बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे तत्काल पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे उच उपचार के लिए GMC जम्मू रैफर कर दिया गया है।
घायल की पहचान 30 वर्षिय एजाज बशीर पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी गांव चंडक पुंछ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार एजाज बशीर अपने घर की छत पर कुछ काम कर रहा था कि अचानक वह छत के पास से गुजर रही बिजली की तारों की चपेट में आ गया और जोरदार करंट लगने से वह नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे में राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ. मोहम्मद शफीक का कहना है कि एजाज बशीर को जहां बिजली का करंट लगा है, वहीं छत से नीचे गिरने के कारण उसे हैड इंजरी हुई है। इसलिए हमने प्राथमिक उपचार और सीटी स्कैन के उपरांत उसे JMC जम्मू रैफर कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
