विश्व प्रसिद्ध बसोहली रामलीला में राजा जनक का जोरदार मंचन, पंडाल में उमड़ी भारी भीड़
Friday, Sep 26, 2025-05:28 PM (IST)

बसोहली (सुशील सिंह): विश्व प्रसिद्ध बसोहली रामलीला में विभिन्न दृश्य दिखाए गए। रामलीला में सोहन बीते पांच वर्षों से राजा जनक का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम और कड़ी लग्न के बाद किरदार सफल होता है। मंचन के दौरान दिखाया गया कि राजा के राज्य में अकाल पड़ जाता है।
बारिश न होने के कारण प्रजा त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए राजा जनक के दरबार में जाती है और जनकपुरी का हाल सुनाती है। इसके बाद हवन, यज्ञ इत्यादि कर राजा जनक शास्त्रीय संगीत "बरसा दो नाथ अब पानी" के जरिए इंद्रदेव से बारिश करने की प्रार्थना करते हैं। बारिश के बाद जनकपुरी में पड़ा अकाल खत्म हो जाता है। इसके बाद राजा जनक हल चलाते हैं और उन्हें भूमि से पुत्री के रूप में एक कन्या की प्राप्ति होती है, जिसका नाम सीता रखा जाता है।
धरती से पुत्री की प्राप्ति का यह दृश्य बसोहली रामलीला के खास दृश्यों में से एक है, जो आकर्षण का केंद्र है। इस दृश्य को सफल बनाने में कलाकारों का विशेष योगदान रहता है। सीता जन्म का यह दृश्य लोगों को बहुत पसंद आया। इस दृश्य ने पंडाल में मौजूद दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here