ACD दफ्तर के बाहर मिला व्यक्ति का शव, अफसरों के उड़े होश
Friday, Dec 13, 2024-05:46 PM (IST)
डोडा ( पारुल दूबे ) : डोडा पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव बरामद हुआ है। पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एसीडी कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति का शव पड़ा है जिसके चलते पुलिस वहां पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल शव को शवगृह ले जाया गया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पहचान तनवीर अहमद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी भाला के तौर पर हुई है जोकि मजदूरी का काम करता था।
ये भी पढ़ेंः J&K में बर्फबारी का अलर्ट, तो वहीं दर्दनाक हादसे में एक की गई जान, पढे़ं 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है जिसमें फोरेंसिक टीम के लोग भी पहुंचे हैं, जिन्होंने फोटोग्राफी और अन्य जांच की, जिसके चलते पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही सच्चाई सामने आ जाएगी कि इस व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here