नाके पर दिल्ली नंबर की कार ने बनाया धूल का गुबार, भागने की कोशिश नाकाम
Thursday, Mar 20, 2025-04:34 PM (IST)

कठुआ ( लोकेश ) : जम्मू-कश्मीर में एक नाके पर दिल्ली नंबर की एक कार द्वारा पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की गई। जिसे बाद में पुलिस पकड़े में कामयाब रही। जानकारी के अनुसार डी.टी.आई. कठुआ कपिल मिन्हास के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने दयाला चक में नाके के दौरान एक संदिग्ध दिल्ली नंबर की कार को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, चालक ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने घगवाल पुलिस की मदद से ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से वाहन को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें ः जम्मू-कश्मीर के MLA ने खुद पर चलाई गोली, मौ*त
जांच के दौरान सामने आया कि कार को पहचान छिपाने के लिए लाल रंग की टेप लगाकर बदला गया था। साथ ही, कार के शीशों पर भी काले रंग की फिल्म चिपकाई गई थी। मौके पर ही पुलिस ने टेप और शीशों पर लगी फिल्म हटवाई और वाहन चालक पर भारी जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ेंः Actor Orry ने माता वैष्णो देवी में पी थी शराब, सामने आया Hotel मालिक का बड़ा बयान
ट्रैफिक पुलिस कठुआ के डी टी आई कपिल ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और गाड़ियों में गैर-कानूनी बदलाव न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here