Ramban News: Congress के बड़े नेता के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, उड़े परखच्चे
Friday, May 16, 2025-11:31 AM (IST)

रामबन ( बिलाल बानी ) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, AICC महासचिव और डूरू से MLA Ghulam Ahmad Mir के काफिले की Escort गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। यह हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के पीराह इलाके में हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Rain Alert: मौसम ने अचानक ली करवट... तेज आंधी के साथ होगी बारिश
जानकारी के अनुसार, मीर साहब के काफिले में चल रही सुरक्षा गाड़ी (एस्कॉर्ट) एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गुलाम अहमद मीर सुरक्षित हैं। हालांकि, इस हादसे में गाड़ी में सवार दो PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) घायल हो गए हैं। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल रामबन में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here