Vadodara में 40 साल पुराना पुल ढहा, मासूम भाई-बहन सहित 10 लोगों की दर्दनाक मौ/त

Wednesday, Jul 09, 2025-07:15 PM (IST)

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह 40 साल पुराने एक पुल का कुछ हिस्सा ढह जाने से वहां से गुजर रही कई गाड़ियां नीचे महिसागर नदी में जा गिरीं, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में 2 साल का एक बच्चा और उसकी 4 वर्षीय बहन भी शामिल हैं। हालांकि 9 अन्य को बचा लिया गया। पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने बताया कि ‘गंभीरा’ पुल का एक स्लैब ढह जाने से यह हादसा हुआ। यह पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता था।

सुबह करीब साढ़े 7 बजे पुल का 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब ढह गया। वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि पुल ढहने के बाद 2 ट्रक, 2 वैन और एक ऑटोरिक्शा नदी में गिर गए। जिलाधिकारी ने बताया कि 2 अन्य वाहन जो गिरने ही वाले थे, उन्हें खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि नदी में गिरे एक दोपहिया वाहन पर सवार 3 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।

ये भी पढ़ें ः Udhampur में डिवाइडर से टकराया तीर्थयात्रियों का वाहन, 1 घायल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य के सड़क एवं भवन विभाग को इस दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि राज्य सड़क एवं भवन विभाग तथा पुल निर्माण में विशेषज्ञता रखने वाले निजी इंजीनियरों की टीम को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने तथा पुल ढहने के कारणों और अन्य तकनीकी मामलों की प्रारंभिक जांच करने एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News