Jammu Accident : गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी टाटा सूमो, मौके पर मच गई चीख-पुकार
Thursday, Apr 10, 2025-12:04 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): गुरुवार को पुंछ जिले के मेंढर के धारग्लून इलाके में कोटा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 7 महिलाओं सहित कम से कम 9 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः Udhampur Encounter: इस इलाके में आतंकियों ने शरण लेने के दौरान किसे की Whatsapp Call, जानें नया Update
जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि JK03C-5203 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक टाटा सूमो अपना नियंत्रण खो बैठी। इसके बाद धारग्लून में कोटा के पास 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एस.डी.एच. मेंढर में भर्ती कराया गया है। इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
यह भी पढ़ेंः हाल ही में क्रास बॉर्डर फायरिंग के बाद फिर आमने सामने होंगे India-Pakistan
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here