मक्का में गर्मी का कहर, हज यात्रा पर गईं 5 कश्मीरी महिलाओं की थमी सांसें
Wednesday, Jun 19, 2024-10:19 AM (IST)
जम्मू/श्रीनगर: हज यात्रा 2024 के समापन के निकट पहुंचने के साथ ही कश्मीर घाटी से संबंधित 5 महिला तीर्थयात्रियों की अराफात और मुजदलिफा में लू लगने के कारण मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir News : इस जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की Firing
इस संबंध में एक हज अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थयात्रा के दौरान तापमान में अत्यधिक बढ़ौतरी ने कई तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर भारी नकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला तीर्थयात्रियों में से 4 श्रीनगर एवं एक दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम से संबंधित हैं।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में चल रही पवित्र तीर्थयात्रा के दौरान वहां का तापमान 48 डिग्री सैल्सियस तक बढ़ गया है। अधिकारी ने कहा कि मृतक तीर्थयात्रियों के साथ उनके संबंधी भी थे जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें मक्का में ही दफनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर से 7000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने मक्का और मदीना की हज यात्रा की।