ग्रेटर कैलाश डिकैती मामले में  3 गिरफ्तार, लाखों का सोना बरामद, देखें तस्वीरें...

Thursday, Apr 03, 2025-05:12 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) :  जम्मू पुलिस ने ग्रेटर कैलाश स्थित आनंद ज्वैलर्स में हुई सोने की दुकान डकैती को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में शामिल डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से पूरी चोरी की गई सोने की खेप भी बरामद की गई है। 

PunjabKesari

इस घटना का मास्टर माइंड एक वकील है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डकैती ने स्थानीय सवर्ण समुदाय के बीच चिंताओं को जन्म दिया था, और पूरे शहर में इसका प्रभाव देखा गया था। PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  GREATER KAILASH डिकैती मामला :  पुलिस ने सुलझाई गुत्थी... हुए बड़े खुलासे

पुलिस के समर्पित प्रयासों और पेशेवर तरीके से काम करने के कारण इस सुनियोजित अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ा गया। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और कार्यकुशलता का शानदार उदाहरण है, जिसने नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाया है

बरामद सोने की वस्तुओं का विवरण:

1. झुमका 07 जोड़े और 01 सिंगल पीस- कुल 15 पीस
2. चेन - 09 पीस
3. चेन सेट - 01 पीस
4. चूड़ियां - 30 पीस
5. रानी हार - 02 पीस
6. लेडीज छोटा सेट - 07 पीस
7. अंगूठियां - 11 पीस
8. चेन रहित लॉकेट - 07 पीस
9. कांते - 49 पीस
10. टॉप्स - 16 पीस
11. स्टोन इयर रिंग - 06 पीस
12. स्टर्लिंग सिल्वर घड़ी- 01 पीस

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News