Jammu : अब Restaurants, Hotels, ढाबों की खैर नहीं, नहीं किया यह काम तो लग जाएगा ताला
Thursday, Mar 20, 2025-12:06 PM (IST)

जम्मू: अब जम्मू शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का पालन न करने वाले रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों सहित मैरिज हॉल की खैर नहीं हैं। जम्मू में बुधवार को जम्मू नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का उल्लंघन करने वाले 2 रिजॉर्ट को सील किया गया। निगम के स्वास्थ्य विंग द्वारा निगम आयुक्त डॉ. देवांश यादव के दिशा निर्देश में यह करवाई की गई।
यह भी पढ़ेंः National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी गाड़ी की हालत देख आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के
जानकारी के अनुसार इस दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर जम्मू के 2 रिजॉर्ट को सील किया। बता दें कि निर्देश 3 रिजॉर्ट को सील करने के लिए गए थे लेकिन एक रिसॉर्ट में एक परिवार रह रहा था जिसे टीम ने 24 घंटे का समय देते हुए सील नहीं किया। टीम द्वारा इस रिजॉर्ट को आज सील किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu में सताने लगी गर्मी! इतने डिग्री तक जाएगा तापमान, जारी हुआ Alert
कार्रवाई की जानकारी देते हुए डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट के मालिकों को अपील की गई है कि वे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का पालन करें और हमेशा सूखे गीले कचरे अलग-अलग करके निगम को सौंपे। उन्होंने कहा कि इन मैरिज हॉल और रेस्टोरेंट वालों को निगम को शुल्क देने के साथ-साथ इन नियमों का पालन भी करना पड़ेगा। डॉ. विनोद ने अपील करते हुए कहा कि वे नियमों का पालन करते हुए कचरे को आइसोलेट करें और जम्मू शहर को साफ स्वच्छ बनाने में सहयोग दें।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, सख्त आदेश जारी
बता दें कि जम्मू में ऐसे बहुत से मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट और ढाबे हैं जो सरेआम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का उल्लंघन करते हैं। यह निगम को कचरे का सेग्रीगेशन करके देना तो दूर अपने रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट और ढाबों के कचरे को खुले में फेंकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का उल्लंघन करने वाले बहुत से मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर निगम की गाज गिर सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here