Border पार से आया ड्रोन, सर्च ऑपरेशन दौरान सुरक्षाबलों को मिली यह सफलता

3/25/2024 4:18:20 PM

पुंछ: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने पुंछ क्षेत्र में नशीले पदार्थों के 2 पैकेट बरामद किए। सुरक्षाबलों को तलाशी अभियान दौरान उक्त सफलता हासिल हुई है।

यह भी पढ़ें :  श्रीनगर में फिर लगी भीषण आग, Firefighter सहित कई नागरिक भी आए चपेट में

जानकारी के अनुसार गत देर शाम भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पुंछ जिले में एक संदिग्ध ड्रोन के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद क्षेत्र में तैनात बटालियन, सी.आर.पी.एफ. और पुलिस के जवानों ने बगयालदरा एवं कलसां क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नशीले पदार्थों के 2 पैकेट बरामद किए।

यह भी पढ़ें :  सांबा पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया चोरी का केस, 2 आरोपियों को किया Arrest

सुरक्षाबलों ने पैकेट कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त पैकेट सीमा में दाखिल हुए ड्रोन से फेंके गए थे। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा मामले को लेकर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News