18 साल या उससे अधिक की उम्र के युवाओं के लिए जरूरी खबर, चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश
Monday, Jul 29, 2024-02:13 PM (IST)
जम्मू(रविंदर): विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से 18 साल या उससे ऊपर के युवाओं के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : सेना की वर्दी पर लगा दाग, पूर्व सैनिक चला रहा था यह गोरखधंधा...कई सरकारी अधिकारी भी शामिल
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में देश का भविष्य युवा पीढ़ी अपनी मत के अधिकार का प्रयोग कर सके इसलिए उनके वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। ऐसे में यदि जम्मू कश्मीर के किसी भी युवा/नए वोटर की उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो वह चुनाव आयोग की दी गई वेब साइट और नंबर के साथ बीएलओ और संबंधित तहसीलदार से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में अपने मत का उपयोग कर पाए।