Big News: Border Area में मिले 10 जिंदा बम, सेना में मचा हड़कंप
Tuesday, May 20, 2025-01:52 PM (IST)

परगवाल (रोहित मिश्रा) : बॉर्डर एरिया में जिंदा बम मिलने से सेना में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, सीमा से सटे परगवाल क्षेत्र में ग्रामीणों को खेतों में संदिग्ध वस्तुएं नजर आईं। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और सेना को दी गई। मौके पर पहुंची टाइगर डिवीजन की इंजीनियर रेजिमेंट ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और खेतों में छिपे 10 जिंदा शेल (बम) बरामद किए।
इन सभी बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते ने मंगलवार को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया। डिफ्यूजिंग प्रक्रिया के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसका धुआं दूर-दूर तक देखा गया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली और सेना का आभार जताया। सेना अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी की गई थी। माना जा रहा है कि यह शेल उसी दौरान खेतों में आकर गिरे थे लेकिन फटे नहीं थे। समय रहते अगर ये बम नष्ट नहीं किए जाते और किसान खेतों में काम करते वक्त इन पर ट्रैक्टर चला देते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
एक किसान ने बताया, "हम अब खेतों में दोबारा काम करने की तैयारी में हैं लेकिन डर बना हुआ है कि कहीं और भी शेल न छिपे हों। फिलहाल सेना द्वारा की जा रही जांच से हमें भरोसा मिला है।" सेना ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें, ताकि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here