अब रास्ता बताएगा देसी ऐप! नहीं पड़ेगी Google Maps की जरूरत!

Sunday, Oct 26, 2025-05:35 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :   भारत अब अपने नागरिकों के लिए एक खुद का नेविगेशन सिस्टम लेकर आ रहा है – इसका नाम है 'नाविक'। सरकार का मकसद है कि लोग गूगल ऐप पर कम निर्भर रहें और उनके डेटा की सुरक्षा भी पूरी तरह भारत में रहे। सरकार सोच रही है कि अब हर मोबाइल फोन में 'नाविक' ऐप पहले से इंस्टॉल हो। इसका मतलब है कि गूगल मैप्स के अलावा लोग भारत का खुद का नेविगेशन सिस्टम भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 'नाविक' का पूरा नाम है Navigation with Indian Constellation है। यह भारत का अपना सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है। इसे GPS की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है।

डेटा सुरक्षा

सरकार चाहती है कि भारतीय यूज़र्स का डेटा विदेश न जाए। अभी ज्यादातर नेविगेशन ऐप्स का डेटा विदेश में होता है, जो खतरा बन सकता है। हर सीसीटीवी में भारत की बनी चिप का इस्तेमाल होगा और सरकारी डेटा की सुरक्षा की जांच होती रहेगी। रेलवे भी 'नाविक' का इस्तेमाल करेगा। सरकार चाहती है कि हर स्मार्टफोन में 'नाविक' ऐप पहले से हो, ताकि लोग विदेशी ऐप्स पर कम निर्भर रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News