अब... महंगा होगा मोबाइल चलाना! दिसंबर से बढ़ेंगे रिचार्ज प्लान! 3 बड़ी कंपनियों की तैयारी पूरी
Friday, Nov 07, 2025-06:25 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया अपने करोड़ों ग्राहकों को महंगाई का झटका देने की तैयारी में हैं। दिसंबर 2025 से इन कंपनियों के रीचार्ज और डेटा प्लान्स की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे मोबाइल यूज़र्स की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। खबरों के अनुसार, ये तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने रीचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बदलाव दिसंबर 2025 से लागू हो सकता है। जिसका असर प्रीपेड और डेटा वाले प्लान्स पर सबसे ज्यादा हो सकता है। विश्लेषकों के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों के लिए यह जरूरी है कि भारी कर्ज को उतारने के लिए प्रति यूज़र औसतन 200 रुपये से अधिक कमाएं जो कि अभी यह औसत 180-195 रुपये के बीच है।
अनुमान लगाया जा रहा कि 199 रुपये वाला प्लान 222 रुपये
299 रुपये में 28 दिन (2GB/दिन) वाला 330-345 रुपये
84 दिन वाला 2GB/दिन का प्लान लगभग 949 रुपये से 999 रुपये तक महंगा हो सकता है।
इस तरह ग्राहकों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने वाले प्लान्स के लिए अधिक खर्च करना पड़ सकता है।
यूजर्स कैसे बच सकते हैं?
यदि आप महंगाई से बचना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों की सलाह है कि नवंबर 2025 में ही लंबी वैधता वाले रिचार्ज करवा लें। इससे आप मौजूदा रेट पर अगले कई महीनों तक सेवाएँ इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि आप लंबे समय तक डेटा का इस्तेमाल करते हैं, तो सालाना या लंबी वैधता वाले प्लान सबसे बेहतर विकल्प हैं। BSNL फिलहाल इस बढ़ोतरी से दूर रह सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
