Mata Vaishno Devi में हैलीकॉप्टर यात्रा पर पहले ही है 5 प्रतिशत GST, नहीं होगा कोई बदलाव

Tuesday, Sep 10, 2024-07:45 PM (IST)

जम्मू डेस्क: माता वैष्णो देवी जाने के लिए हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने वालों के लिए सस्ती यात्रा को लेकर कुछ खबरें मीडिया में चल रही हैं लेकिन इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। उक्त मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कटरा माता वैष्णों देवी यात्रा के लिए अब पहले से कम किराया लगेगा क्योंकि GST Council ने यात्रा की हैलीकॉप्टर टिकट पर लगने वाले GST में कटौती की है। 

खबर बताई जा रही है कि पहले 18 प्रतिशत जीएसटी था लेकिन अब 5 प्रतिशत कर दिया गया है लेकिन इसमें जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक पहले से ही हैलीकॉप्टर पर किराए में 5 प्रतिशत GST लिया जा रहा है। इसकी कुछ हैलीकॉप्टर टिकट भी पंजाब केसरी के पास हैं जिनमें 5% GST लगाया गया है। 

गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी में कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर सर्विस का एक तरफ का किराया 2100 रुपये है। आने जाने के लिए खर्च 4200 रुपए है। यह किराया हिमालयन हेलि सर्विसेज का है। इसमें 2.5 प्रतिशत CGST तथा 2.5 प्रतिशत SGST के तौर पर 100 रुपए जुड़े हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News