नववर्ष पर माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब
Tuesday, Dec 31, 2024-01:38 PM (IST)
कटड़ा (अमित) : नव वर्ष पर मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का तांता कटड़ा में देखने को मिला। श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते हुए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। श्रद्धालुओं का यह भी कहना था कि नव वर्ष पर उन्हें मां भगवती के दरबार में दर्शनों का मौका मिला रहा है जो कि बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ देश की खुशहाली की कामना जरूर करेंगे।
आपको बता दे कि मौजूदा वर्ष में 30 दिसंबर तक 94.40 हजारों में मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष के आखिरी दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां भगवती के दरबार में नमन करेंगे जिसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हर संभव तैयारी भी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here