वर्ष 2024 में इतने श्रद्धालुओं ने किया मां वैष्णो देवी दरबार में नमन

Wednesday, Jan 01, 2025-11:25 AM (IST)

कटड़ा(अमित): नववर्ष पर मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का तांता कटड़ा में देखने को मिला। श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते हुए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 में 94.81 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन किया है।

यह भी पढ़ेंः Power Station में लगी भयानक आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार

मंगलवार को वर्ष 2024 के आखिरी दिन मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालु प्रमोद, आयुषि सहित अनुज कुमार, रवि कुमार आदि का कहना था कि नववर्ष पर उन्हें मां भगवती के दरबार में दर्शनों का मौका मिल रहा है, जोकि बड़ी खुशी की बात है।

यह भी पढ़ेंः साल 2024 में सुरक्षाबलों ने मार गिराए इतने आतंकी, सामने आए आंकड़े

आपको बता दें कि मौजूदा वर्ष में 30 दिसंबर तक 94.40 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन किया था, जबकि वर्ष 2024 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर दिन मंगलवार को 41 हजार श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन करते हुए वर्ष 2025 की शुरूआत की।

यह भी पढ़ेंः New Year 2025 : जम्मू-कश्मीर की इन जगहों पर नए साल को बनाएं यादगार

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News